Events (Podharopan Karyakram)



समर्पण संस्था ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रताप नगर में लगाये छाया, फल व सौन्दर्य के बड़े पेड़ ।

प्रकृति का अनमोल उपहार है पेड़ ।
               - मोहम्मद इक़बाल खान 
     जयपुर, 21 अगस्त । “ पेड़ प्रकृति का अनमोल व बहुमूल्य उपहार है ।पेड़ो के बिना हमारा धरती पर जीवन असंभव है। “ उक्त विचार आज प्रताप नगर सेक्टर 19 के “समर्पण पार्क “ में समर्पण संस्था द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दी राजलक्ष्मी महिला अरबन कॉ-ऑपरेटिंव बैंक के सीईओ मोहम्मद इक़बाल खान ने व्यक्त किये ।
    उन्होंने कहा कि “ पेड़ ही हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं तथा कोरोनाकाल के बाद हमें ऑक्सीजन का महत्व और अधिक समझ में आ गया है । “
  इससे पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे सुश्री अंजली माल्या व सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया ।
    संस्था सदस्यों द्वारा पार्क का नक़्शा तैयार कर नाप के अनुसार कुल 38 बड़े पेड़ लगाये गये । जिसमें फ़ॉक्सटेल पॉम, पिक्सल पॉम, आँवला, आम, पीपल, बरगद , पॉम ग्रीन , अशोका , कोसिया, ग्रिपेचिया, चम्पा, अलसटोनिया, अमरूद, नारियल, पारस पीपल , कल्पवृक्ष आदि  छाया, फल व सौन्दर्य के पेड़ थे ।
  इस अवसर पर विशेष योगदानकर्ता आमन्त्रित विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस व संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ.बी. एल. जाटावत, पूर्व ज़िला न्यायाधीश व मुख्य सलाहकार श्री उदय चन्द बारूपाल , पूर्व राज्यमंत्री श्री गोपाल केशावत, समाजसेवी श्री बाबू लाल महुआ ने वृक्षारोपण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये ।
   इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक व संस्था सदस्य उपस्थित रहे ।
   इस अवसर पर जेके सुपर सीमेन्ट की ओर से सभी के अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
    संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।